ज्ञान केन्द्र के द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर पतंग बनाने की गतिविधि आयोजित की गईं| जिसमें सातवीं ,आठवी और नवमी कक्षा के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया| छात्रों ने तरह-तरह की सुन्दर पतंगें एवम चार्ट बनाए बाद में उनका उपयोग कर बुलेटिन बोर्ड को सजाया गया।
पंतग बनाने केलिए सभी बच्चों ने खुले दिल से एक-दूसरे की मदद की।
ये त्यौहार तो एक बहाना है हमें एक-दूसरे के साथ हँसी-खुशी समय बिताना है|