Hindi Day Celebrations by Hindi Gyan Kendra(Middle and High school)

2022 – 23 Photo Gallery

हिंदी दिवस समारोह पर रिपोर्ट

“जन जन की भाषा है ,हिंदी भारत की आशा है हिंदी, जिसने पूरे देश को जोड़े रखा है , वह मजबूत धागा है हिंदी, हिंदुस्तान की गौरव गाथा है हिंदी ,एकता की अनुपम परंपरा है हिंदी, जिसने काल को जीत लिया है, ऐसी कालजयीभाषा है हिंदी सरल शब्दों में कहा जाए तो जीवन की परिभाषा हिंदी “

14 सितंबर 1949 को भारत के संविधान के अनुच्छेद 343 के द्वारा हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया । इसी उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है । इस अवसर पर सेंट मेरिज पब्लिक स्कूल ने 14 सितंबर 2022 इस साल पूरी तरह हिंदी दिवस अलग माहौल के साथ मनाया । स्कूल के मंच को आयोजन स्थल के रूप में चुना ।
मुख्य अतिथि प्रधान अध्यापिका आशा सुनील जी थे , प्रातः 9:00 बजे प्रधानाध्यापिका जी के द्वारा उद्घाटन दीप प्रज्वलित के साथ किया गया।
शिक्षक और छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लिया और छात्रों ने भाषणों के माध्यम से हिंदी के मूल्य पर जोर दिया। हमने हर जगह हिंदी के इस्तेमाल और प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया। अंत में तस्वीरें ली और राष्ट्रगान और नारे के साथ समारोह का समापन हुआ. धन्यवाद.